Office Address

  • Baghdulhan Rd, Opposite Development of Mathematics, Baghdulhan Bihar 844101
  • ceo@khabaitech.com

Social List

Event Details

khabai tech

Swati's birthday Celebration

"जिस दिन हमारा जन्म होता है उसी दिन हमलोग हर साल जन्म दिन मनाते है |…. "

जन्मदिन बच्चो के लिए त्यौहार जैसा होता है |जब जब जन्मदिन होती है हम जन्मदिन के साथ एक साल बड़े हो जाते है |
इस बार मेरे जन्मदिन के दिन 12 बजे रात से ही दोस्तों और रिश्तेदारों के फ़ोन आने लगे –मेरे परिवार वाले 12 बजे रात को ही जन्मदिन की बधाई दी | मुझे रात भर नींद नहीं आ रही थी |.मै सोच रही थी की कब सुबह हो और मै अपने दोस्तों से मिलु और मै अपने से बड़ो का आशीर्वाद ले सकू |सुबह सुबह जब मै क्लास गयी तो वहा पर सबने मुझे बधाई दी तो मै बहुत सरप्राइज थी की यह पर सबको कैसे पता चला तो बाद में पता चला की मेरे फ्रेंड्स ने सबको बताये है और ये मेरे लिए सरप्राइज था और उस समय से सुरु हुआ मुझे सरप्राइज देने वालो की लाइन | और तब मै अपना फ़ोन चेक की तो देखि की मेरी बहन 12 बजे रात में ही व्हात्सप्प स्टेटस लगाकर मुझे मधे दी थी ये देखकर मुझे बहुत अच्छा लगा | इस जन्मदिन पर मैंने तीन केक कट किया | आगे बताते है कब कब मैंने कट किया और कैसे लेकिन जो भी था मुझे बहुत अच्छा लग रहा था | अब सुनो आगे की कहानी ...

फूलों ने बोला खुश्बू से,

खुशबू ने बोला भंवरो से ,

भंवरो ने बोला तितली से,

तितली ने बोला वर्षा से,

वर्षा ने बोला मेघों से ,

मेघों ने बोला लहरों से ,

लहरों ने बोला सागर से ,

और सबने बोला मुझसे,

जन्मदिन मुबारक हो दिल से|

 

मैंने पहला केक काटी Khabai Tech में वहाँ के CEO Prince Chauhan सर ने मेरे लिए केक मंगाए जो की मेरे लिए बहुत ख़ुशी की बात थी की Khabai Tech के CEO ने मेरे लिए केक मंगाए ये मेरे लिए एकदम सरप्राइज वाली बात थी और गर्व की बात भी | कहो कुछ भी केक बहुत tasty था | मै बहुत मजे की और मेरे दोस्तों ने भी मजे किये | मजे की बात तो यह थी की मेरे लिए सरप्राइज की लाइन लगी थी

जैसा मै पहले बोली थी की मै तीन केक कट की थी दूसरा केक मै resturant में कट की cake मेरे लिए मेरे दोस्त लेकर आये थे जो heart shape में था और उसपे 15 गुलाब थे ओ भी केक बहुत tasty था और सबने बहुत सारे रंग बिरंगे candles लाये थे | सच कहूँ तो ऐसा लग रहा था की मेरा सारे सपना पूरा हो रहा था मै अपने जन्मदिन पर जो जो करना चाहती थी मेरे दोस्तों ने सारे सपने पूरा कर दिए | मै चाहती थी की मै केक hall में cut करू जहा बहुत सरे गुब्बारा -गुब्बारा हो |सबने ओ भी विश पुरे कर दिए but some reason मै उसमे कट नहीं की तो सबने मेरे birthday table को ही गुब्बारा से सजा दिया | उसके बाद मै विश मांगी और उसके बाद मै केक कट की |उसके बाद शुरू हुआ मस्तीभरा माहौल मस्ती ही मस्ती |हमसब resturant में 11बजे ही पहुच गये थे और हमसब 4बजे निकले थे sorry sorry केक कट करने के बाद ही सबने मुझे उपहार दिए मनो तो गिफ्ट और चॉकलेट की लाइन लग गयी थी हो |

ये बात पहले ही बताना चाहिए था | सबने मेरे पसंद की केक लाये थे | मै कभी सोच नहीं सकती थी की इस तरह मेरा birthday सेलिब्रेट करेंगे | मेरे picture सबने इतनी क्लिक की जैसे मै कोई celebrity हु | सब मेरे साथ picture क्लिक करवाने के लिए उताबले हो रहे थे |सच में थोरी देर ले लिए खुद को बहुत specialफील कर रही थी और celebrity भी | उस दिन 1000+ सबने मेरी picture क्लिक किया | जिंदगी की सबसे special moment लग रहा था |ऐसा लग रहा था जैसे भगवान ने खुद आकर मेरी विश पूरी कर रहे हो |

मै उस दिन का जिक्र करते नहीं थकती हूँ दिल चाहता है जोर-जोर से चीख क्र सबको बताऊ मैंने जन्मदिन कैसे मनाया मेरे दोस्तों ने मेरे लिए गाने भी गाये | मैंने जितने दोस्तों को बुलाया सबने आया | resturant के staff member ने भी मेरे cake खाए और सबने आशीर्बाद भी दिए| ओ कहते है न की की कही बुरे वक्त में रहोगे तो बड़ो का आशीर्बाद और दुआ बहुत काम आती है | सबने staff को बोलकर मेरे लिए सोंग भी बजबाये | एक और बात मम्मी ने मुझे पुरे दिन विश नहीं की थी बाद में बोली की मै दिल से दुआ दी हु क्यू की मै उदास थी तो बोली.. उसके बाद सबने खाना का order दिया और सबने मन से खाना खाया सबने इतना खाया की मेरे पैसे कम पर गए तो सबने मिलाकर दिए खास तौर पर अनुपम ने ओ हमारी हमेशा मदद करता है | उज्जबल ने भी कुछ पैसे दिए | thank you so muchh all of u and specially thanks to anupam because ज्यादातर arrangements उसी ने किये थें| एक good news .. उस दिन मेरी एक अच्छी दोस्त भी बनी दोस्त ही नहीं दी भी है उनका नाम खुशबू है but मै प्यार से ख़ुशी बोलती हु | सब खाना खाए और अपने अपने घर चले गये मै भी आ गयी|..

लेकिन सरप्राइज अभी खत्म नहीं हुई थी मेरे दोस्तों ... एक के बाद एक सरप्राइज मिल रही थी मुझे .. अब आगे और मजे की बात है .. जब मै घर आई तो यहाँ पर भी एक सरप्राइज मेरा इंतजार कर रही थी |जब शाम हुई तो मेरे भाई बहन घर में डेकोरेशन कर रहे थे

तो मै समझ गयी लेकिन कुछ बोली नहीं की उनका सरप्राइज वाला प्लान फ्लॉप हो जायेगा | रात हुई तो मै केक कट की जो तीसरा केक कट करने वाली थी | पता है ये केक मेरी बहन और भाई लाये थेलेकिन मै उदास थी क्यू की पापा नहीं थे मेरे लाइफ की first birthday था जिसमे मेरे पापा नहीं थे ओ अपने काम पर गये हुए थे मैंने उस दिन उनको इतना मिस किया जितना मैंने कभी भी मिस न किया हो मेरे birthday पे अगल बगल के बच्चे आये थे और बड़े भी लेकिन मेरे पापा नहीं थे उस टाइम मेरे साथ मुझे बहुत बुरा भी लग रहा था लेकिन पापा कॉल करके मेरे केक cutting देखे और बधाई दी पापा ने एक दिन पहले ही सारे arrangements कर दिए थे और कॉल करके मम्मी को बोल दिए थे की सारे इसके पसंद का खाना बनानामम्मी साराखाना मेरे पसंद का बनाई थी ..यह birthday मेरे लिए amazing था ...

thank u all of u.इतने सरे surprise देने क लिए और इतने अछे से मेरा birthdayमनाने के लिए.. सच में मै बहुत खुश थी और यह birthday मेरे लिए सबसे यादगार birthday रहेगा ... really मै और मेरे दोस्तों ने और मेरे family वाले ने बहुत मजे किये...सबने मेरे सारे सपना पूरा करदिए... .